ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरलालकुआं में दुकानदार को चाकू से हमला कर घायल किया

लालकुआं में दुकानदार को चाकू से हमला कर घायल किया

घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

लालकुआं में दुकानदार को चाकू से हमला कर घायल किया
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरWed, 25 Apr 2018 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बाइक सवार तीन युवकों ने बिन्दुखत्ता के तिवारीनगर क्षेत्र में अपनी दुकान बंद कर रहे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक को हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यहां कोतवाली में दी तहरीर में बिन्दुखत्ता के तिवारीनगर नर्सरी निवासी जगत सिंह मेहरा ने कहा कि बीती देर रात उनका बेटा गोविंद सिंह मेहरा तिवारीनगर स्थित अपनी दुकान बंद कर रहा था। तभी कालिकामंदिर क्षेत्र से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवकों चंदन टाकुली, दयाल सिंह और मनोज आर्या ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गोविंद की चीख सुनकर घर से दौड़ कर आए परिजनों ने बमुश्किल उक्त तीनों के चुंगल से गोविन्द को बचाया। उसे घायल अवस्था में हल्द्वानी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसके पैरों में गंभीर चोट के निशान हैं। जगत सिंह का कहना है कि आरोपी तीनों युवक अवैध शराब का कारोबार करते हैं। उसकी पत्नी ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर तीनों आरोपियों की शराब पकड़ाई थी तभी से वह उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। उन्होंने कोतवाली पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने चंदन टाकुली, दयाल सिंह और मनोज आर्या के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 और 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें