ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरलालकुआं में बिजली नहीं होने से पानी के लिए हाहाकार

लालकुआं में बिजली नहीं होने से पानी के लिए हाहाकार

बीते मंगलवार शाम आए अंधड़ के बाद से पिछले 48 घंटे से लालकुआं, बिन्दुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप है। इसके चलते क्षेत्र में पेयजल का भी गंभीर संकट पैदा हो गया है। जबकि विद्युत...

लालकुआं में बिजली नहीं होने से पानी के लिए हाहाकार
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरThu, 31 May 2018 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें

बीते मंगलवार शाम आए अंधड़ के बाद से पिछले 48 घंटे से लालकुआं, बिन्दुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप है। इसके चलते क्षेत्र में पेयजल का भी गंभीर संकट पैदा हो गया है। जबकि विद्युत कर्मचारी गुरुवार की देर शाम तक भी लाइनों को ठीक करने में लगे हुए थे। मंगलवार की शाम अंधड़ से कई जगह बिजली पोल और तार टूट गए थे। विभागीय कर्मचारी 48 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं कर सके हैं। इससे जहां लोग भीषण गर्मी में बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं वहीं बिजली नहीं होने से क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई है। बुधवार देर रात आधे लालकुआं शहर में किसी तरह विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाई जबकि आधे से ज्यादा शहर व नगर से लगी कालोनियों, बिन्दुखत्ता और बरेली रोड में रात भर लाइट नहीं आ सकी। गुरुवार को भी विद्युत आपूर्ति ठप रहने से पेयजल का गंभीर संकट पैदा हो गया है। बड़ी संख्या में लोग हैंडपंपों से पानी भरते देखे गए। दोपहर बाद और शाम को नगर पंचायत लालकुआं के टैंकर से आसपास की कॉलोनियों को पेयजल की आपूर्ति की गई। गुरुवार देर शाम तक विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है। इस संबंध में पावर कार्पोरेशन के उपखंड अधिकारी मनोज कुमार पांडे का कहना है कि कर्मचारी टूटी लाइनों को जोड़ने के काम में जुटे हैं। कहा कि अंधड़ से विद्युत विभाग को भारी नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें