कुविवि दीक्षांत समारोह :: कार्यक्रमों पर सात दिसंबर को लगेगी अंतिम मुहर
नैनीताल, कुमाऊं विवि ने 16 दिसंबर को 19वें दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। मेधावियों को मेडल व उपाधी देने की सूची तैयार की जा रही है। 7 दिसंबर को विवि की बैठक में कार्यक्रमों पर अंतिम मुहर...

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि ने 16 दिसंबर को प्रस्तावित 19वें दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। आयोजन के लिए गठित समिति ने मेधावियों को मेडल व उपाधी देने की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है। सात दिसंबर को प्रस्तावित विवि की बैठक में दीक्षांत के कार्यक्रमों पर अंतिम मुहर लगेगी।
उच्च शिक्षा के तहत प्रदेश भर के लिए लागू किए एकेडमिक कलेंडर के अनुसार सभी राजकीय विश्वद्यालयों को नवंबर तक दीक्षांत समारोह आयोजित करना था। विशेष परिस्थितियों में 15 दिन का समय भी दिया था। इसी क्रम में विवि ने कुलाधिपति राज्यपाल सेनि. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से पत्राचार किया। इस दौरान राजभवन की ओर से आयोजन को 16 दिसंबर की तिथि तय की गई। आयोजन के लिए कुलपति प्रो. डीएस रावत की संस्तुति पर कमेटी गठित कर दी गई है। मंगलवार को कुलपति प्रो. रावत ने आयोजन में जुटे प्राध्यापकों के साथ मंथन कर समीक्षा की। तय किया कि आगामी 7 दिसंबर को विवि में कार्य परिषद एवं विद्या परिषद के साथ बैठक कर डीएसबी परिसर के एएन सिंह हॉल में प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा का खाका तैयार किया जाएगा। फिलहाल विवि स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही इन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा। कार्य परिषद की बैठक में दी जाने वाली सर्वोच्च डिग्री डीएससी व डी-लिट पर भी मंथन कर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि अबतक विवि प्रशासन को डी-लिट व डीएससी के लिए आवेदन नहीं मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।