ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगररेंजर की अभद्रता के विरोध में खडंजा गेट बंद

रेंजर की अभद्रता के विरोध में खडंजा गेट बंद

रेंजर की अभद्रता के विरोध में खडंजा गेट बंदरेंजर की अभद्रता के विरोध में खडंजा गेट बंदरेंजर की अभद्रता के विरोध में खडंजा गेट...

रेंजर की अभद्रता के विरोध में खडंजा गेट बंद
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरMon, 18 Dec 2017 12:59 AM
ऐप पर पढ़ें

कोसी रेंज के रेंजर की अभद्रता के विरोध में खनन कारोबारी मुखर हो गए है। रविवार को दर्जनों खनन कारोबारियों ने खडंजा गेट बंद कर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक रेंजर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक गेट बंद किया जाएगा।

रविवार की सुबह खडंजा गेट पहुंचे खनन कारोबारियों ने गेट पर तालाबंदी कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी। उन्होंने कोसी रेंज के रेंजर ललित आर्य पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा रेंजर उन्हें लगातार जानबूझकर परेशान करते हैं। वाहनों के प्रपत्र जांचने में रेंजर घंटों लगा देते हैं। इससे उनकी निकासी का समय प्रभावित होता है। आरोप है रेंजर अपने पद की गरिमा भूलकर सीधे गाली-गलौज पर उतर आते हैं। कारोबारियों ने रेंजर के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न होने तक अपना आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। इस दौरान नंदलाल, मनमोहन, विक्की चौधरी, शिव सिंह, तिलक राज, दानू बिष्ट, जगदीश लोहनी, धर्मपाल, बलविंदर समेत कई खनन कारोबारी मौजूद रहे।नदी में फंसे कई वाहन खनन कारोबारियों के गेट पर तालाबंदी करने से कई वाहन कोसी नदी में फंसे रहे। देर शाम गेट खोलकर कुछ वाहनों को बाहर निकाला जा सका। जबकि कई वाहन चोर रास्तों से होकर नदी के बाहर निकले।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें