ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरलालकुआं में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम

लालकुआं में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर क्षेत्र के मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों और स्कूलों में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। शुक्रवार को वार्ड नंबर नंबर 5 स्थित होली ट्रीनिटी स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ नगर...

लालकुआं में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरFri, 23 Aug 2019 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर क्षेत्र के मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों और स्कूलों में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। शुक्रवार को वार्ड नंबर नंबर 5 स्थित होली ट्रीनिटी स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान बिष्ट और वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला ने किया। कार्यक्रम में राधा कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने कार्यक्रम किये। बच्चों का मटकी फोड़ नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक अजय चौधरी ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। इसके अलावा मुख्य बाजार स्थित अष्ठादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर बेरीपड़ाव, शिशु मंदिर संजय नगर, शिव मंदिर, पीपल मंदिर, अवंतिका कुंज देवी मंदिर, फलहारी बाबा मंदिर, श्री राम मंदिर, भोला मंदिर, सेंचुरी मिल स्थित राधा कृष्ण मंदिर सहित तमाम मंदिरों को भव्य रूप से सजाया था। इंद्रानगर बिन्दुखत्ता स्थित कालिका मंदिर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्म के बाद प्रसाद वितरण किया। जन्माष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं ने उपवास भी रखा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें