ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरअवैध खनन में लिप्त हाइवा सीज

अवैध खनन में लिप्त हाइवा सीज

गौला नदी और आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया नदी के चोर रास्तों और खेतों से लगातार उपखनिज की चोरी कर रहे हैं। बुधवार को रेता लेकर आ रहे हाइवा डंपर को तराई...

अवैध खनन में लिप्त हाइवा सीज
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरWed, 06 Sep 2017 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

गौला नदी और आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया नदी के चोर रास्तों और खेतों से लगातार उपखनिज की चोरी कर रहे हैं। बुधवार को रेता लेकर आ रहे हाइवा डंपर को तराई पूर्वी वन प्रभाग डौली रेंज के वनकर्मियों ने पकड़कर सीज कर लिया। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने टीम के साथ शांति बैरियर पर छापा मारा। इस दौरान उन्हें किच्छा की ओर से उपखनिज लदा एक हाइवा लालकुआं की ओर आता दिखाई दिया। उन्होंने हाइवा संख्या यूके 06 सीए 7338 को रुकने को कहा, इस पर उसने गाड़ी भगा दी। कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद हाइवा को दबोच लिया। इस दौरान चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। वनकर्मियों ने अवैध रूप से खनन कर ला रहे हाइवा को कब्जे में ले लिया। इसके बाद उसे वन कंपाउंड परिसर में खड़ा कर दिया। अवैध खनन से लदे वाहन को पकड़ने वाली टीम में वन दरोगा दिनेश तिवारी, मदन बिष्ट, सत्येंद्र दुबे, भुवन चंद तिवारी, गणेश पांडे, राजेंद्र लटवाल, शाहिद बेग और कैलाश भाकुनी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें