ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरपानी हूं मैं सबकी जीवनदायिनी

पानी हूं मैं सबकी जीवनदायिनी

राइंका ढिकुली में जल संरक्षण विषय पर कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बेबाकी से स्वरचित कविताएं प्रस्तुत की। इसमें कंचन मौलेखी प्रथम, सौरभ नेगी द्वितीय और कोमल रावत तीसरे...

पानी हूं मैं सबकी जीवनदायिनी
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरWed, 24 Jul 2019 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

राइंका ढिकुली में जल संरक्षण विषय पर कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बेबाकी से स्वरचित कविताएं प्रस्तुत की। इसमें कंचन मौलेखी प्रथम, सौरभ नेगी द्वितीय और कोमल रावत तीसरे स्थान पर रही। बुधवार को हुई प्रतियोगिता में आठवीं की छात्रा कनिका सुयाल ने कहा पानी हूं मैं पानी सबकी जीवनदायिनी, पानी को हम पीते है पानी से ही जीते हैं। 12वीं की रेणुका ने कहा पानी हमें बचाना है मिलकर फर्ज निभाना है,जनता अभी भी है सोई क्या सुन रहा है कोई। 11वीं के छात्र सौरभ नेगी ने कहा थके पथिक को मिल जाए जल, हृदय हो जाए उसका शीतल। 11वीं की छात्रा कंचन मौलेखी ने बहता हुआ मुसाफिर हूं मैं, मुझे रोक सकते हो तो रोक लो। इसी तरह आठवी की छात्रा कोमल रावत ने पानी है जीने का सहारा, पानी है सभी को प्यारा। इस मौके पर प्रधानाचार्य आशाराम, संतोष कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें