ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरशोक पर अस्पताल बंद, बाजार खुले रहे

शोक पर अस्पताल बंद, बाजार खुले रहे

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर हल्द्वानी के सभी सरकारी अस्पताल व प्रतिष्ठान बंद रहे। सुशीला तिवारी अस्पताल में आधे दिन की ओपीडी...

शोक पर अस्पताल बंद, बाजार खुले रहे
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरFri, 17 Aug 2018 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर हल्द्वानी के सभी सरकारी अस्पताल व प्रतिष्ठान बंद रहे। सुशीला तिवारी अस्पताल में आधे दिन की ओपीडी रही। वहीं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से शोक स्वरूप बुलाया गया बंद पूरी तरह विफल रहा। वहीं हल्द्वानी के शहीद पार्क में लगा तिरंगा भी शोक में आधा झुका रहा। सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल भी शुक्रवार को बंद रहे।

ज्वैलर्स एसोसिएशन और प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल हल्द्वानी ने पटेल चौक पर शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें व्यापारियों ने पूर्व पीएम वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवदेना जताई। इस दौरान ज्वैलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लवीश वर्मा, धनश्याम रस्तोगी, नवीन वर्मा, एनसी तिवारी, विपिन गुप्ता, हर्षवर्धन पांडे, योगेश शर्मा, शांति जीना, कुसुम दिगारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें