ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरजिप्सी चालकों ने पर्यटन मंत्री को ज्ञापन सौंपा

जिप्सी चालकों ने पर्यटन मंत्री को ज्ञापन सौंपा

जिप्सी चालकों ने पर्यटन मंत्री को ज्ञापन सौंपा जिप्सी चालकों ने पर्यटन मंत्री को ज्ञापन सौंपा जिप्सी चालकों ने पर्यटन मंत्री को...

जिप्सी चालकों ने पर्यटन मंत्री को ज्ञापन सौंपा
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरSun, 04 Dec 2022 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनगर। संवाददाता

कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को एक ज्ञापन सौंपा। रविवार को मरचूला में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि वह अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सात दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन रामनगर वन प्रभाग का कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया और न ही उनकी बातों पर अमल किया जा रहा है। बताया कि डीएफओ कुंदन कुमार के तुगलकी फरमान के चलते पर्यटन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिप्सी स्वामियों व चालकों ने सीतावनी जोन में प्रतिबंधित पर्यटन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। कहा कि उच्च अधिकारियों का यह तानाशाही वाला रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने पर्यटन मंत्री से अपनी मांगों पर अमल करके पूरा करने की मांग की है। कहा मांगें पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। यहां जिप्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश धस्माना, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा, वीरेंद्र सिंह रावत, ललित सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष संतोष पपनै, सभासद मोहम्मद मुजाहिद सिद्दीकी, अंजार राजीव यादव, उमेदी नेगी, नदीम, नवीन, इस्लाम, अजय, मनोज आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें