ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरलालकुआं ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार पहुंची कूड़ा गाड़ी

लालकुआं ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार पहुंची कूड़ा गाड़ी

स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया के सूफी भगवानपुर, पदमपुर में नगर निगम हल्द्वानी के सौजन्य से कूड़ा निस्तारण को पहली बार वाहन भेजा गया। अब यह वाहन घर-घर कूड़ा निस्तारण को हर दूसरे...

लालकुआं ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार पहुंची कूड़ा गाड़ी
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरSat, 14 Dec 2019 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया के सूफी भगवानपुर, पदमपुर में नगर निगम हल्द्वानी के सौजन्य से कूड़ा निस्तारण को पहली बार वाहन भेजा गया। अब यह वाहन घर-घर कूड़ा निस्तारण को हर दूसरे दिन गांव पहुंचेगी।

ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया के प्रधान रमेश चंद जोशी की पहल पर शनिवार से ग्राम पंचायत के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम का एक वाहन हर दूसरे दिन गांव में घर-घर से कूड़ा उठाने पहुंचेगा। इस दौरान संदीप पांडे, नंदन भट्ट, रणजीत सिरोही, कमला कबडवाल,पूजा पांडे, प्रीति बिष्ट, नेहा जोशी, भवानी देवी, मंजू धोनी, नवीन पांडे, विपिन पांडे रवि कबडवाल, दिलीप भंडारी विक्रम बिष्ट, गिरीश खोलिया,नरेंद्र धोनी,महेश भट्ट, दीपक जोशी ने कूड़ा निस्तारण होने से उत्साह दिखाई दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें