ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरकालाढूंगी में खाद्य विभाग ने मिठाई-मावा के सैंपल भरे

कालाढूंगी में खाद्य विभाग ने मिठाई-मावा के सैंपल भरे

होली त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य प्रतिष्ठानों एवं मिठाइयों की दुकानों पर छापेमार की कार्रवाई कर सफाई और शुद्धता...

कालाढूंगी में खाद्य विभाग ने मिठाई-मावा के सैंपल भरे
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरThu, 05 Mar 2020 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

होली त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य प्रतिष्ठानों एवं मिठाइयों की दुकानों पर छापेमार की कार्रवाई कर सफाई और शुद्धता परखी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदन किशोर व अश्वनी सिंह के नेतृत्व में टीम ने कालाढूंगी बाजार में सभी मिठाइयों की दुकान में छापेमार की कार्रवाई की। वहीं किराना स्टोरों पर खुले में सामान बेचने और प्रतिबंधित सामान बेचने वालों को चेतावनी दी। उन्होंने मिठाइयों की दुकान से गुजिया व कुछ मिठाइयों सहित मावा के सैंपल भी लिए। बहरहाल सभी मिठाइयों की दुकानों में सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सभी दुकानदारों से दुकानों में सामान ढककर बेचने के निर्देश देते हुए सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से बनाये रखने के निर्देश दिए। कहा नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें