ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरधान खरीद में किसानों की बेहतर सुविधा हो

धान खरीद में किसानों की बेहतर सुविधा हो

किसानों ने एमएसपी और धान खरीद को लेकर तहसीलदार से वार्ता की। तहसीलदार बीसी पंत ने किसानों को आश्वासन दिया कि 25 सितंबर से धान खरीद के लिए विभागीय...

धान खरीद में किसानों की बेहतर सुविधा हो
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरWed, 22 Sep 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनगर। किसानों ने एमएसपी और धान खरीद को लेकर तहसीलदार से वार्ता की। तहसीलदार बीसी पंत ने किसानों को आश्वासन दिया कि 25 सितंबर से धान खरीद के लिए विभागीय तैयारी शुरू हो जाएगी। एक अक्तूबर से बाकायदा ग्राम पीरुमदारा, करनपुर, मालधन चौड़, पीपलसाना, शंकरपुर और करनपुर खरीद केंद्र पर खरीद का काम शुरू हो जाएगा। किसानों ने विगत वर्षों के आधार पर सरकारी श्रमिक, गोदामों की स्थिति, भुगतान और अन्य समस्याओं को लेकर चिंता जताई। उन्होंने बेहतर सुविधा देने की मांग उठाई। यहां किसान संघ अध्यक्ष दीवान कटारिया, रमन दीप संधू, नवजोत ग्रेवाल, पूरन शर्मा, इकबाल सिंह, भूपेंद्र सिंह सांगा, डॉ. सतवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें