ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरकर्मचारी की 55 हजार ग्रेच्युटी भरे कंपनी प्रबंधन

कर्मचारी की 55 हजार ग्रेच्युटी भरे कंपनी प्रबंधन

उप श्रमायुक्त अनिल पेटवाल ने रुद्रपुर अपेक्स बिल्डिंग से स्वेच्छा से इस्तीफा देने वाले एक कर्मचारी को उसकी ग्रेच्युटी के 55057 रुपये का भुगतान 1 माह के भीतर करने के संबंध में प्रबंधन को सोमवार को...

कर्मचारी की 55 हजार ग्रेच्युटी भरे कंपनी प्रबंधन
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरTue, 08 May 2018 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

उप श्रमायुक्त अनिल पेटवाल ने रुद्रपुर अपेक्स बिल्डिंग से स्वेच्छा से इस्तीफा देने वाले कर्मचारी को ग्रेच्युटी के 55057 रुपये एक माह में भुगतान करने का नोटिस जारी किया है। ग्रेच्युटी के ही एक अन्य मामले में काशीपुर आल्पस इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रबंधन से इस्तीफा दे चुके कर्मचारी को ग्रेच्युटी के 18022 रुपये ब्याज समेत भुगतान का नोटिस दिया है।

मनोज कुमार नामक व्यक्ति को रुद्रपुर स्थित अपेक्स बिल्डसिस में 1 मई 2007 में नियुक्ति मिली। 30 नवंबर 2014 को मनोज ने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया। कर्मचारी ने फैक्ट्री प्रबंधन से ग्रेच्युटी मांगी तो इनकार कर दिया गया। मनोज ने 26 अप्रैल 2017 को डीएलसी कोर्ट में वाद दायर किया। डीएलसी अनिल पेटवाल ने बताया कि कर्मचारी का कारखाना प्रबंधकों के विरुद्ध सात वर्ष 6 माह 29 दिन के सापेक्ष ग्रेच्युटी 41,640 रुपये बनी। विलंब पर ब्याज राशि 13,417 रुपये बनी। सोमवार को जारी नोटिस में डीएलसी ने एक माह में ग्रेच्युटी भुगतान की चेतावनी दी है। भुगतान न करने पर जिला प्रशासन से आरसी जारी कर भुगतान लिया जाएगा।

दूसरे मामले में काशीपुर स्थित आल्पस इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रबंधन को बाजपुर रोड काशीपुर निवासी भगवान स्वरूप को ग्रेच्युटी की मूल राशि 11,070 ब्याज 6952 समेत 18022 रुपये भुगतान के संबंध में नोटिस जारी किया। भगवान स्वरूप की फैक्ट्री में 27 जून 2006 को नियुक्ति हुई थी। 31 अक्तूबर 2011 को उन्होंने फैक्ट्री से सेवा से इस्तीफा दे दिया। इस तरह उन्होंने फैक्ट्री में पांच वर्ष काम किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें