ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरपर्यटकों की हरकतों से हाथियों के झुंड ने बदला रास्ता

पर्यटकों की हरकतों से हाथियों के झुंड ने बदला रास्ता

कॉर्बेट से सटे रामनगर वन प्रभाग में पर्यटकों और जिप्सी चालक की हरकतों से पानी पीने जा रहे हाथियों के झुंड को अपना रास्ता बदलना...

पर्यटकों की हरकतों से हाथियों के झुंड ने बदला रास्ता
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरFri, 24 May 2019 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

कॉर्बेट से सटे रामनगर वन प्रभाग में पर्यटकों और जिप्सी चालक की हरकतों से पानी पीने जा रहे हाथियों के झुंड को अपना रास्ता बदलना पड़ा।

शुक्रवार को दिल्ली से आये आधा दर्जन पर्यटक जिप्सी से सीतावनी जोन भ्रमण को गये। भ्रमण के दौरान उन्हें हाथियों का एक झुंड नजर आया। इस दौरान पर्यटकों ने जिप्सी चालक से वाहन नजदीक ले जाने को कहा। झुंड के नजदीक पहुंचने पर पर्यटकों के शोर मचाने के साथ जिप्सी चालक हार्न बजाने लगा। इससे कोसी नदी पानी पीने जा रहे हाथियों के झुंड को अपना रास्ता बदलकर नदी की ओर जाना पड़ा। डीएफओ बीपी सिंह ने बताया कि हाथियों का रास्ता रोकना बेहद गंभीर मामला है। इससे हाथी उग्र होकर पर्यटकों पर हमला भी कर सकते थे। बताया कि जंगल में कई कॉरिडोर है। इससे ही हाथी पानी पीने के लिये कोसी नदी में आते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें