ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरकॉर्बेट में घास लेने गई महिलाओं पर हाथी ने किया हमला

कॉर्बेट में घास लेने गई महिलाओं पर हाथी ने किया हमला

कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन में सोमवार को घास लेने गई आमडंडा खत्ता गांव की छह महिलाओं पर हाथी ने हमला कर दिया। एक महिला को हाथी ने सूड़ से...

कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन में सोमवार को घास लेने गई आमडंडा खत्ता गांव की छह महिलाओं पर हाथी ने हमला कर दिया। एक महिला को हाथी ने सूड़ से...
1/ 3कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन में सोमवार को घास लेने गई आमडंडा खत्ता गांव की छह महिलाओं पर हाथी ने हमला कर दिया। एक महिला को हाथी ने सूड़ से...
कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन में सोमवार को घास लेने गई आमडंडा खत्ता गांव की छह महिलाओं पर हाथी ने हमला कर दिया। एक महिला को हाथी ने सूड़ से...
2/ 3कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन में सोमवार को घास लेने गई आमडंडा खत्ता गांव की छह महिलाओं पर हाथी ने हमला कर दिया। एक महिला को हाथी ने सूड़ से...
कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन में सोमवार को घास लेने गई आमडंडा खत्ता गांव की छह महिलाओं पर हाथी ने हमला कर दिया। एक महिला को हाथी ने सूड़ से...
3/ 3कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन में सोमवार को घास लेने गई आमडंडा खत्ता गांव की छह महिलाओं पर हाथी ने हमला कर दिया। एक महिला को हाथी ने सूड़ से...
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरMon, 25 Oct 2021 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन में सोमवार को घास लेने गई आमडंडा खत्ता गांव की छह महिलाओं पर हाथी ने हमला कर दिया। एक महिला को हाथी ने सूड़ से उठाकर पटक दिया। हाथी महिलाओं को कुचलने का भी प्रयास करता रहा। साथी महिलाओं के शोर मचाने पर हाथी जंगल की ओर भाग गया। घायल तीन महिलाओं को वन कर्मचारी व ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचा गया, जिसमें से एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

सोमवार को दोपहर बाद ग्राम आमडंडा खत्ता गांव की छह महिलाएं मवेशियों के लिए बिजरानी जोन में घास लेने गई थीं। रेंजर बिंदर पाल ने बताया कि जंगल में महिलाओं का हाथी से आमना-सामना होने पर हाथी उग्र हो गया। बिजरानी जोन के चोरपानी बीट कक्ष संख्या आठ में हाथी ने तुलसी देवी, मंजू देवी और मुन्नी देवी पर हमला कर दिया। इससे वह तीनों घायल हो गई। एक महिला को हाथी के हमले में गंभीर चोटें लगी हैं। साथी महिलाओं ने हाथी के हमले के दौरान काफी शोर मचाया, तब जाकर हाथी जंगल की ओर भागा। बताया कि महिलाओं ने ग्रामीणों को फोन कर घटना की जानकारी दी। टीम मौके पर भेजकर घायल महिलाओं को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। रेंजर ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कि तीनों महिलाएं खतरे से बाहर हैं और उनका उपचार चल रहा है। इस दौरान वहां कार्बेट टाइगर रिजर्व के वनकर्मी भी मौजूद रहे। बताया कि जंगल में गश्त बढ़ा दी गई है। एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने लोगों से जंगल में नहीं जाने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें