सीटीआर ने लांच किया बाघ रक्षक प्रोग्राम
रामनगर में कॉर्बेट ने बाघ रक्षक प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसमें शिक्षकों के साथ मंथन किया गया। बाघ संरक्षण के लिए पुस्तकें और फोटोग्राफ वितरित किए गए। कार्यक्रम के पहले चरण में कालागढ़, ढेला और ढिकुली...

रामनगर। कॉर्बेट ने बाघ रक्षक प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसे बेहतर बनाने को महाविद्यालय व स्कूलों के शिक्षकों के साथ मंथन किया है। बाघ संरक्षण के पुस्तक, फोटोग्राफ व मोमेंटों दिये गए। बीते दिनों स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की ओर से बाघ रक्षक प्रोग्राम की मंजूरी मिली है। मंगलवार को पार्क निदेशक डॉ. साकेत बडोला, उप निदेशक राहुल मिश्रा शिक्षक और छात्रों के बीच संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बताया कि प्रोग्राम के पहले चरण में कालागढ़, ढेला और ढिकुली के इंटर कॉलेज को लिया है। डब्ल्यूडब्ल्यूआई भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर कॉर्बेट के वन्यजीव जैवविधिता के बारे में बताया जााएगा। नेचर क्लब, जैवविविधता वॉल और लाईब्रेरी बनाकर बाघों के संरक्षण को लोगों को जागरूक किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।