ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगररामनगर में कांग्रेसियों ने पेट्रोल पंपों में पहुंचकर विरोध किया

रामनगर में कांग्रेसियों ने पेट्रोल पंपों में पहुंचकर विरोध किया

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए पेट्रोल पंपों में बढ़ती पेट्रोल व डीजल के दामों के खिलाफ विरोध प्रकट...

रामनगर में कांग्रेसियों ने पेट्रोल पंपों में पहुंचकर विरोध किया
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरMon, 06 Jul 2020 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की।

सोमवार को पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर के पेट्रोल पंपों पर पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व विधायक रावत ने कहा भाजपा सरकार ने डीजल-पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर आम लोगों की कमर तोड़ दी है। कहा मोदी ने सरकार बनने से पहले 35 रुपये प्रति लीटर डीजल-पेट्रोल देने का वादा किया था। लेकिन आज तेल के दाम 80 रुपये के पार हो गये हैं। इस दौरान उन्होंने जल्द मूल्य वृद्धि वापस नहीं लेने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी। यहां नगराध्यक्ष डीसी हर्बोला, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, अनिल अग्रवाल, डॉ.निशांत पपनै , प्रकाश पपनै, शिशुपाल सिंह रावत, शेर सिंह लटवाल,देवेंद्र चिलवाल, ताईफ खान, ममता आर्य, दीप्ति भारद्वाज भुवन शर्मा, मोहम्मद मुजाहिद, मोहम्मद अजमल, जावेद खान, मोहम्मद हासिम , नजाकत अली, किशोर लाल, शैलेंद्र रावत, सोहराब सैफी, देवेंद्र चंदोला, नदीम कुरैशी आयुष अग्रवाल आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें