किसी एक को चुनकर लड़ाएंगे चुनाव
रामनगर में कांग्रेस के एक गुट ने कोसी बैराज स्थित रेस्टोरेंट में बैठक की। इसमें नेताओं पर पैसे मांगने और जमीनी नेताओं को दरकिनार करने के आरोप लगाए गए। तय किया गया कि एक प्रत्याशी को चुनकर चुनाव लड़ाया...

रामनगर। कांग्रेस के एक गुट ने कोसी बैराज स्थित रेस्टोरेंट में रविवार को बैठक की। जिसमें दावेदारों ने कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं पर पैसे मांगने के आरोप लगाए। आरोप लगाया कि सरकारी नौकरी करने वाले को बीआरएस दिलाकर टिकट की पैरवी की गई। जमीनी नेताओं को दरकिनार किया गया। कहा, बैठक में तय किया गया है कि एक को चुनकर प्रत्याशी बनाया जाएगा और पूरे जोर शोर से उसे ही चुनाव लड़ाया जाएगा। निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हाजी मोहम्मद अकरम ने एक नेता पर नए चेहरे की टिकट को लेकर पैरवी करने का आरोप लगाया। इस मौके पर निशांत पपनै, डॉ. जफर सैफी, ताईफ खान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, एडवोकेट फैजुल हक, अब्दुल रहमान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।