ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगररेलवे स्टेशन के ओवरहेड टैंक में घुसा कोबरा सांप

रेलवे स्टेशन के ओवरहेड टैंक में घुसा कोबरा सांप

रामनगर के रेलवे स्टेशन पर बने 25 हजार लीटर पानी के ओवरहेड टैंक में कोबरा सांप घुस गया। इससे आसपास के लोग व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर...

रेलवे स्टेशन के ओवरहेड टैंक में घुसा कोबरा सांप
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरWed, 15 Sep 2021 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनगर के रेलवे स्टेशन पर बने 25 हजार लीटर पानी के ओवरहेड टैंक में कोबरा सांप घुस गया। इससे आसपास के लोग व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने रेस्क्यू कर सांप को पकड़ा।

बुधवार की सुबह ओवरहेड टैंक में कोबरा सांप घुसने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी के सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप को दी। वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पानी की टंकी के अंदर घुसे कोबरा सांप को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। चंद्रसेन ने बताया कि रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत अमित कुमार भारद्वाज ने सांप होने की जानकारी उन्हें दी थी। टंकी की मोटर चलाने के लिए ऑपरेटर मौके पर पहुंचा और उसने सांप देखा। उसने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। बताया कि पकड़े गए कोबरा सांप को वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जंगल में छोड़ दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें