कोरोना महामारी के बीच बक़रीद पर सुरक्षा उपायों को लेकर एसडीएम कार्यालय में एसडीएम विजयनाथ शुक्ल की अगुवाई में गुरुवार प्रशासनिक अफसरों अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और धर्मावलंबियों की बैठक हुई। इसमें सभी से कोविड मानकों को मानते हुए त्योहार मनाने की अपील की गई। गुरुवार एसडीएम दफ्तर में आयोजित बैठक में एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने कहा कि ईद उल अजहा के दिन बड़े जानवरों की कुर्बानी ऊंटपड़ाव निर्माणाधीन स्लॉटर हाउस खताड़ी में होगी। यहां हर बड़े जानवर के साथ एक ही व्यक्ति रहेगा। मास्क अनिवार्य होगा। न लगाने पर चालान कटेगा। कुर्बानगाह से दूर रह रहे लोग घरों में कुर्बानी करेंगे, लेकिन जानवर के अवशेष कुर्बानगाह पहुंचाएंगे। एसडीएम ने कहा कि कुर्बानी के लिए कोई नई परंपरा नहीं अपनाई जाएगी। यहां पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, ईओ भरत त्रिपाठी, सीओ पंकज गैरोला, कोतवाल रवि सैनी, एलआईयू एसआई शक़ील अहमद, शहर इमाम मौलाना हसन रज़ा मिस्वाही, बड़ी मस्जिद इमाम मुफ्ती मोहम्मद आमिर, स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार भारती, ग्राम प्रधान सुनीता रानी, प्रधान मोहम्मद आमिर, सभासद तनुज दुर्गापाल, सभासद मुजाहिद सिद्दीकी, शिवि अग्रवाल, भुवन शर्मा, बाबर खान, गुलाम सादिक़, मोहम्मद अज़मल, राजा सलमानी आदि रहे।
अगली स्टोरी