मारपीट के अलग-अलग मामलों में केस दर्ज
रामनगर। कोतवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के

रामनगर। कोतवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शुक्रवार को जयराम सिंह निवासी आनन्दनगर मझरा पीपलपड़ाव मालधन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी सोमती पत्नी बब्लू, अजय कुमार व गौरव कुमार पुत्र बब्लू सामान ले जाने के दौरान मारपीट की गई। 9500 रुपये छीन लिए। वहीं दूसरे मामले में सोहन सिंह निवासी ग्राम दुलेपुरी ने पुलिस को बताया कि उसके भांजे अजय रावत को अजय मेहता निवासी शान्तिकुंज गली नं0 4 पीरूमदारा अपने साथ ले गया और लाइन पार छः अन्य दोस्तों के साथ मारपीट की। जान से मारने धमकी दी। वहीं तीसरे मामले में आरिश निवासी गैस गोदाम रोड खताड़ी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके साथ 6-7 लोगों द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए एक महंगा फोन तोड़ दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तीन अलग-अलग मामले में जांच शुरू कर दी गई है।