कॉर्बेट के ढिकाला की दो अक्टूबर से बुकिंग शुरू होगी
कॉर्बेट के ढिकाला की दो अक्टूबर से बुकिंग शुरू होगीकॉर्बेट के ढिकाला की दो अक्टूबर से बुकिंग शुरू होगीकॉर्बेट के ढिकाला की दो अक्टूबर से बुकिंग शुरू...

रामनगर। संवाददाता
कॉर्बेट नेशनल पार्क के प्रसिद्ध जोन ढिकाला की ऑनलाइन बुकिंग दो अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। इसके लिए पार्क प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर साल कॉर्बेट का ढिकाला जोन 15 नवंबर को खोला जाता है, जबकि मानसून को देखते हुए 15 जून को पर्यटन गतिविधियां बंद कर दिया जाता है। बुधवार को पार्क के ईको टूरिज्म विभाग के प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि कॉर्बेट का बिजरानी जोन 15 अक्तूबर से खुलेगा। बिजरानी समेत अन्य जोनों की बुकिंग सितंबर से भी शुरू कर दी गई थी। जबकि ढिकाला जोन की बुकिंग दो अक्तूबर से ऑनलाइन होगी। बताया कि पर्यटक 15 नवंबर से 14 दिसंबर के लिए अपने परमिट बुक कर सकते हैं। बुकिंग बेवसाइट corbettonline.uk.gov.in जल्द ही ढिकाला की बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी जाएगी। हर साल दो लाख से अधिक पर्यटक कॉर्बेट की सैर पर आते हैं।