ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरब्लॉक प्रमुख ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

ब्लॉक प्रमुख ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

ब्लॉक प्रमुख डा़ हरीश बिष्ट ने बुधवार को यहां ब्लॉक मुख्यालय में ग्रामीणों और प्रधानों की समस्याएं सुनीं। पूर्व बीडीसी सदस्य दुर्गादत्त पलड़िया ने नौकुचियाताल के अंतिम छोर चनौती तक बदहाल सड़क की हालत...

ब्लॉक प्रमुख ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरWed, 04 Mar 2020 08:53 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लॉक प्रमुख डा़ हरीश बिष्ट ने बुधवार को यहां ब्लॉक मुख्यालय में ग्रामीणों और प्रधानों की समस्याएं सुनीं। पूर्व बीडीसी सदस्य दुर्गादत्त पलड़िया ने नौकुचियाताल के अंतिम छोर चनौती तक बदहाल सड़क की हालत सुधारने और झील में बंद पड़े एयरेशन कार्य को शुरू कराने की मांग की।

उन्होंने प्रमुख को बताया कि लोनिवि द्वारा सड़कों में पड़े गड्ढों को मिट्टी डालकर भरा जा रहा है, जो कि ठीक नहीं है। भौर्सा के सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र शर्मा ने अमृतपुर-बानना मोटर मार्ग किनारे पैराफिट बनाने की मांग रखी। जंगलियागांव की प्रधान राधा कुल्याल ने शिमाला तोक को सड़क से जोड़ने की मांग रखी। प्रमुख बिष्ट ने अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान के निर्देश दिए। यहां नवीन क्वीरा, प्रेम कुल्याल, प्रदीप कुमार, धर्मेन्द्र शर्मा, संजय कुमार, ललित मोहन समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें