ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरकालाढूंगी में अल्पसंख्यक महिलाओं को दिया प्रशिक्षण

कालाढूंगी में अल्पसंख्यक महिलाओं को दिया प्रशिक्षण

भारत सरकार की नई रोशनी योजना के तहत अल्पसंख्यक महिलाओं को दिए जा रहे 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो...

कालाढूंगी में अल्पसंख्यक महिलाओं को दिया प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरWed, 25 Apr 2018 08:06 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत सरकार की नई रोशनी योजना के तहत अल्पसंख्यक महिलाओं को दिए जा रहे 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय अल्पसंख्यक महिलाओं को जागरूक करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दे रहा है, महिलाएं इसका लाभ उठाएं। शिविर में महिलाओं को शैक्षिक सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और स्वच्छता, स्वच्छ भारत, वित्तीय प्रणालियां, जीवन कौशल, महिलाओं के कानूनी अधिकार, डिजिटल साक्षरता, महिलाओं में नेतृत्व कुशलता आदि पर प्रशिक्षण दिया गया। नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल नैनीताल द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित महिलाओं को प्रशिक्षण पत्र दिए गए। भाजपा अल्संख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद हसन बंजारा, सभासद नसीम जहां, शाकिर हुसैन, नदीम अहमद, नाजमीन, राबिया परवीन, नेहा सना, सबीना परवीन शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें