ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरसिंचाई नहर दूषित करने पर भड़के एबीवीपी कार्यकर्ता

सिंचाई नहर दूषित करने पर भड़के एबीवीपी कार्यकर्ता

रामनगर से ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली सिंचाई नहर को दूषित करने से एबीवीपी कार्यकर्ता भड़क गये। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग...

सिंचाई नहर दूषित करने पर भड़के एबीवीपी कार्यकर्ता
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरMon, 01 Jul 2019 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनगर से ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली सिंचाई नहर को दूषित करने से एबीवीपी कार्यकर्ता भड़क गये। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। कहा कि नहर का पानी दूषित होने से लोगों में संक्रामक रोगों का खतरा बना हुआ है। शनिवार को कुविवि के महासंघ अध्यक्ष रोहित मेहरा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि चोरपानी, गौजानी, कानिया, बासीटीला को जाने वाली सिंचाई नहर खताड़ी से होकर गुजरती है। इसी पानी को मवेशियों और खेती-बाड़ी के लिये प्रयोग किया जाता है। बताया कि खताड़ी से आये दिन नहर में मांस के अवशेष और घरों का कूड़ा डाला जा रहा है। इससे पानी दूषित हो रहा है। उन्होंने नहर में गंदगी फैलाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की। यहां पूर्व अध्यक्ष रविंद्र रौतेला, रोहित नेगी, विक्रम भट्ट, तेजपाल अधिकारी, विशाल बंगारी, राहुल भटनागर आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें