ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरप्रदेश में 281857 छात्र-छात्राएं देंगे बोर्ड परीक्षाएं

प्रदेश में 281857 छात्र-छात्राएं देंगे बोर्ड परीक्षाएं

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 2018 बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार प्रदेश में कुल 281857 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। जिसमें ऊधमसिंह नगर में...

प्रदेश में 281857 छात्र-छात्राएं देंगे बोर्ड परीक्षाएं
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरThu, 23 Nov 2017 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 2018 बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार प्रदेश में कुल 281857 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। जिसमें ऊधमसिंह नगर में सबसे अधिक 42934, चंपावत में सबसे कम 8670 परीक्षार्थी शामिल हैं।

गुरुवार को बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सेमल्टी ने बताया इस बार हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में कुल 281857 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। हाईस्कूल में 149486 व इंटरमीडिएट में 132371 छात्र-छात्राएं शामिल है। जिसमें ऊधमसिंह नगर में सबसे अधिक 42934 तो चंपावत जिले में सबसे कम 8670 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 1309 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 44 केंद्र एकल, 1265 केंद्र मिश्रित हैं। साथ ही 51 नवीन केंद्र, 230 संवेदनशील और 28 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया इस वर्ष पौड़ी जिले में सबसे अधिक 165 केंद्र बनाए गए हैं। चंपावत जिले में सबसे कम 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में 10 परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं। 2017 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर में कुल 287227 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र पर निगरानी के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा।

बोर्ड परीक्षा में 5371 परीक्षार्थियों की संख्या घटी

2017 की बोर्ड परीक्षा में 287227 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, लेकिन इस बार हाईस्कूल और इंटर में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 281857 है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार पिछले वर्ष के अनुसार इस बार 5371 बच्चे कम हुए हैं। इसकी वजह सरकारी स्कूल छोड़कर बच्चों के प्राइवेट स्कूलों में दाखिला लेना भी कारण माना जा रहा है।

पौड़ी में सबसे अधिक अतिसंवेदनशील

केंद्र बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सेमल्टी ने बताया इस बार संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की संख्या 230 है। जबकि अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की संख्या 28। सबसे अधिक अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों के मामले में पौड़ी गढ़वाल आगे है। जहां 11 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील के दायरे में रखा गया है। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर एक-एक परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें