Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Rajasthan weather Dense clouds rained heavily forecast 10 september aaj ka mausam

Rajasthan Weather: राजस्थान में जमकर बरस रहे मेघ, यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश; जानिए मौसम पूर्वानुमान

  • मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 10 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ शहरों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि, 11 और 12 सितंबर को भरतपुर, कोटा, उदयपुर और कुछ हिस्सों में भारी बारिश की हो सकती है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, भाषाMon, 9 Sep 2024 11:27 AM
share Share

Rajasthan Weather: राजस्थान के कई शहरों में बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश के बाद जलभराव से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। राजस्थान मौसम पूर्वानुमान में भी बड़ा अपडेट सामने आया है। 

पूर्वानुमान की बात मानें तो प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में 10 सितंबर से अगले चार से पांच दिनों तक कई शहरों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

सोमवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में भरतपुर में 224 मिमी, दौसा के कुंडल में 111 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि डूंगरपुर के धंबोला में 86 मिमी, प्रतापगढ़ में 81 मिमी, बांसवाड़ा के बागीदौरा में 77 मिमी और बारां में 75 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

जबकि, टोंक, नागौर, बूंदी, अलवर, अजमेर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना एक ‘डिप्रेशन’ के आज तेहोने के बाद ‘डीप डिप्रेशन’ बना है। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 10 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ शहरों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि, 11 और 12 सितंबर को भरतपुर, कोटा, उदयपुर और कुछ हिस्सों में भारी बारिश की हो सकती है, जबकि कुछ शहरों में बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।

राजस्थान का यह है मौसम पूर्वानुमान

राजस्थान मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी के पूर्वानुमान की बात मानें तो राजस्थान के कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में अगले चार से पांच दिनों तक जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। जबकि, सीमावर्ती इलाकों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर और अजमेर संभागों के कुछ हिस्सों में गरज के साथ मध्यम बारिश और कोटा और उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

बारिश के बाद जलमग्न हुईं सड़कें

राजस्थान के कई शहरों में बारिश का दौर जारी है। जयपुर में रविवार को जमकर बारिश हुई। बारिश के बाद मुख्य सड़कें जलमग्न हो गईं थीं। बरसाती पानी के सड़कों पर जमा होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना पड़ा। बारिश के बाद कई रूटों पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें