Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Pushkar Singh Dhami government bureaucracy Big reshuffle six DM dehradun including 45 IAS PCS officers shifted

पुष्कर सिंह धामी सरकार का अफसरशाही में बड़ा फेरबदल, देहरादून समेत छह DM और 45 IAS-PCS अफसर इधर से उधर

  • शासन में भी बड़े स्तर पर नौकरशाहों के दायित्व में फेरबदल किया गया है। सचिव पंकज कुमार पांडे से आयुष एवं आयुष शिक्षा वापस लिया है जबकि उन्हें श्रम व उत्तराखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।

पुष्कर सिंह धामी सरकार का अफसरशाही में बड़ा फेरबदल, देहरादून समेत छह DM और 45 IAS-PCS अफसर इधर से उधर
Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 04:37 AM
हमें फॉलो करें

पुष्कर सिंह धामी सकरार ने देर रात छह जिलाधिकारी के तबादले कर दिए। इसके साथ ही सचिवालय के अफसरों में भी बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। अड़तीस आईएएस अधिकारियों समेत कुल 45 अफसर इधर से उधर किए गए हैं। दीपक रावत को कुमाऊं कमिश्नर के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी की एनओसी और मुख्यमंत्री की हरी झंडी के बाद कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए। इसके अनुसार, देहरादून के नए जिलाधिकारी सविन बंसल होंगे। कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया गया है। साथ ही विनोद गिरि गोस्वामी को पिथौरागढ़, आलोक पांडे को अल्मोड़ा, संदीप तिवारी को चमोली और आशीष भट्टागाई बागेश्वर के डीएम होंगे।

शासन में भी बड़े स्तर पर नौकरशाहों के दायित्व में फेरबदल किया गया है। सरकार ने प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से राजस्व, लालिरन रैना फैनई से अल्पसंख्यक कल्याण और अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम सचिव मीनाक्षी सुंदरम से सचिव सीएम व श्रम के साथ अध्यक्ष भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का दायित्व वापस लिया है। 

सचिव शैलेश बगौली से उच्च शिक्षा हटाकर रविनाथ रमन को यह जिम्मेदारी दी है। रमन आयुष एवं आयुष शिक्षा देखेंगे। सचिव पंकज कुमार पांडे से आयुष एवं आयुष शिक्षा वापस लिया है जबकि उन्हें श्रम व उत्तराखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सचिव सीएम की भी जिम्मेदारी

सचिव रंजीत कुमार सिन्हा को अल्पसंख्यक कल्याण और अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम जबकि सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल को आबकारी आयुक्त की नई जिम्मेदारी सौंपी है।मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पांडे से सिडकुल, महानिदेशक उद्योग और मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड वापस ले लिया है। 

सचिव मुख्यमंत्री डॉ. सुरेंद्र नारायण को राजस्व की जिम्मेदारी भी दी गई है। आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत अब सचिव मुख्यमंत्री भी होंगे। सविन बंसल को जिलाधिकारी देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। वे अपर सचिव ग्राम्य विकास और आयुक्त ग्राम्य विकास थे। सी रविशंकर से मुख्य कार्य अधिकारी उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूकाडा) चार्ज वापस ले लिया गया है। 

अपर सचिव युगल किशेर पंत से पर्यटन और अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी वापस लेकर पंचायती राज और निदेशक स्वजल की जिम्मेदारी दी गई है।जिलाधिकारी हरिद्वार रहे धीरज गब्यार्ल को अपर सचिव ग्राम्य विकास, पीडब्लयूडी और आयुक्त ग्राम्य विकास बनाया गया है। देहरादून की डीएम सोनिका को अपर सचिव सहकारिता, निबंधक सहकारिता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उकाडा बनाया गया है। 

अपर सचिव वित्त और ऊर्जा डॉ. इकबाल अहमद को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, खादी ग्रामद्योग बोर्ड की भी जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव से कार्मिक एवं सतर्कता रहे कर्मेन्द्र सिंह को हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया है। डीएम पिथौरागढ़ रीना जोशी को अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता और सिंचाई एवं लघु सिंचाई बनाया गया है।

 डीएम अल्मोड़ा विनीत तोमर को प्रबंधन निदेशक केएमवीएन बनाया गया है। अपर सचिव सहकारिता रहे आलोक कुमार अब डीएम अल्मोड़ा होंगे। डीएम चमोली रहे हिमांशु खुराना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई और सचिव सेवा का अधिकार आयोग बनाया गया है।जिला विकास प्राधिकरण यूएसनगर रहे अभिषेक रोहिला को अपर सचिव पर्यटन और अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद बनाया गया है। 

बंशीधर तिवारी से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा और पदेन राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान का चार्ज वापस ले लिया गया है। यह दोनों पद अब सीडीओ देहरादून रहीं झरना कमठान संभालेंगी। डीएम बागेश्वर अनुराधा पाल को अब अपर सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रशांत कुमार आर्या से आयुक्त आबकारी लेकर प्रबंध निदेशक जीएमवीएन बनाया गया है। केएमवीएन प्रबंध निदेशक रहे संदीप तिवारी अब डीएम चमोली होंगे। निदेशक समाज कल्याण रहे आशीष भटगई अब डीएम बागेश्वर होंगे। जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक रहे विनोद गिरि डीएम पिथौरागढ़ होंगे। 

सीडीओ पौड़ी रहीं अपूर्वा पांडेय को अपर सचिव पेयजल और सचिव रेरा बनाया गया है। उन्हें भू संपदा अपीलीय अधिकरण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। गरिमा अपर सचिव गरिमा रौंकली से सिंचाई और लघु सिंचाई लेकर उन्हें खेल एवं युवा कल्याण दिया गया है। इसके अलावा पराग मधुकर धकाते से विशेष सचिव मुख्यमंत्री का चार्ज वापस ले लिया गया है। प्रकाश चंद्र को निदेशक समाज कल्याण, हल्द्वानी का चार्ज भी दिया गया है।

दीपक सैनी को सीडीओ चमोली की जिम्मेदारी

रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे दिवेश शाशनी अब सीडीओ अल्मोड़ा होंगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी दीपक सैनी अब सीडीओ चमोली होंगे। सचिव रेरा सुंदर लाल सीडीओ उत्तरकाशी होंगे।

कई जिलों में मुख्य विकास अधिकारी भी बदले

शासन ने कई जिलों के मुख्य विकास अधिकारी भी बदल दिए हैं। अल्मोड़ा से आकांक्षा कोंडे को हरिद्वार, चमोली से अभिनव शाह को इसी पद पर देहरादून भेजा गया है। यूएसएनगर के सीडीओ रहे मनीष कुमार अब अधिशासी निदेशक ग्राम्य विकास संस्थान होंगे। सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन अब प्रबंध निदेशक सिडकुल होंगे। सीडीओ उत्तरकाशी जयकिशन अब उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण यूएसनगर होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें