PNG CNG prices reduced in Uttarakhand these are the new rates उत्तराखंड में पीएनजी-सीएनजी के दाम हुए कम, यह हैं नए रेट, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़PNG CNG prices reduced in Uttarakhand these are the new rates

उत्तराखंड में पीएनजी-सीएनजी के दाम हुए कम, यह हैं नए रेट

  • नये फैसले से शुरुआती दौर में वैट मद में राजस्व 50 फीसदी से ज्यादा तक घट सकता है। दरअसल, उत्तराखंड में पीएनजी-सीएनजी पड़ोसी राज्यों-यूपी और हिमाचल के मुकाबले काफी महंगी थी

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में पीएनजी-सीएनजी के दाम हुए कम, यह हैं नए रेट

उत्तराखंड में में सीएनजी-पीएनजी सस्ती हो गई हैं। धामी सरकार ने पीएनजी पर वैट कम करते हुए 20 से पांच व सीएनजी पर 20 से 10 कर दिया है। सोमवार को वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने इस संबंध में आदेश किए।

वर्तमान में पीएनजी-सीएनजी पर वैट से राज्य को 38 से 40 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है। नये फैसले से शुरुआती दौर में वैट मद में राजस्व 50 फीसदी से ज्यादा तक घट सकता है। दरअसल, उत्तराखंड में पीएनजी-सीएनजी पड़ोसी राज्यों-यूपी और हिमाचल के मुकाबले काफी महंगी थी।

यूपी व हिमाचल में पीएनजी पर वैट क्रमश: दस व चार प्रतिशत है। सीएनजी पर यह क्रमश: 12.5 व 13.75 है। इससे उत्तराखंड के लोग यूपी-हिमाचल जाकर गैस खरीद रहे थे जिससे सरकार को नुकसान हो रहा था।

गत 12 फरवरी को कैबिनेट बैठक में राज्य कर विभाग के वैट घटाने के प्रस्ताव पर सरकार ने सहमति जता दी थी। अब उत्तराखंड में पीएनजी-सीएनजी पर वैट की दर यूपी और हिमाचल से कम हो गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।