Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Youth Sports Festival Kicks Off with Kabaddi Athletics and More

खेल महाकुंभ में दीपा, कशिश, अंजली ने मारी बाजी

युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ का शुभारंभ पूरन सिंह राणा ने किया। दूसरे दिन अंडर-20 वर्ग में कई खेलों की प्रतियोगिताएं हुईं। गोला क्षेपण में कशिश आर्या, भाला क्षेपण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 14 Nov 2024 12:39 PM
share Share

कनालीछीना। युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल की ओर से आयोजित खेल महाकुंभ जारी है। गुरुवार को प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूरन सिंह राणा प्रधानाचार्य पालीटैक्निक ने विधिवत दीप जलाकर किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा पांडेय ने बताया कि दूसरे दिन अंडर-20 बालक व बालिका वर्ग में कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, एथलेटिक्स, दौड़, लंबीकूद, ऊंचीकूद, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताएं हुई। गोला क्षेपण में कशिश आर्या ने पहला स्थान स्थान हासिल किया। भाला क्षेपण में दीपा ने बाजी मारी। लंबीकूद में अंजली ने पहला स्थान हासिल किया। 100मीटर दौड़ में दीपा कोहली ने सबसे तेज दौड़ लगाई। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्त्रि पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। संचालन गौरव पंत, मोहित बिष्ट ने किया। यहां खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, प्रेम राम, मनोज वर्मा, प्रेमबल्लभ कापड़ी, निरंजन कापड़ी, संतोष भट्ट, जगदीश चंद्र भट्ट, गिरीश पाठक, हीरा चंद राजन, प्रिती वर्मा, संतोष भट्ट, जगदीश चंद्र भट्ट, गिरीश पाठक राजेंद्र सिंह दिगारी, प्रकाश कोहली, जयंती कापड़ी, नवीन कापड़ी, माया प्रसाद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें