हिन्दूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
बांग्लादेश में हिन्दुओं की संख्या कम हो रही है और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। युवा संगठनों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग की है।
पिथौरागढ़। बांग्लादेश में नरसंहार व हिन्दुओं की वापसी को लेकर विभिन्न जनसंगठनों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजा है। गुरुवार को युवाओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं का नरसंहार किया जा रहा है। तख्तापलट के बाद हिन्दू समुदाय के लोगों,धार्मिक स्थानों जो बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है वह चिंताजनक है। उन्होंने बांग्लादेश से घुसपैठ कर आए अवैध प्रवासियों पर भी कडी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में रह रहे पीडित हिन्दुओं को वापस लाने की मांग उठाई। इस दौरान सोनू पांडेय,सागर सिंह बिष्ट,पवन नाथ,विनय पाण्डेय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।