Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsYouth Awareness Campaign Against Substance Abuse in Pithoragarh

पिथौरागढ़ में युवाओं को किया आगाह, जीवन बर्बाद करता है नशा

- नशा मुक्ति को लेकर समिति ने विद्यालयों में चलाया अभियान - नशा मुक्ति को लेकर समिति ने विद्यालयों में चलाया अभियान पिथौरागढ़,संवाददाता। नशा उन्मूलन

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 4 Feb 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
पिथौरागढ़ में युवाओं को किया आगाह, जीवन बर्बाद करता है नशा

पिथौरागढ़,संवाददाता। नशा उन्मूलन को लेकर मानवाधिकार संरक्षण व भ्रष्टाचार निवारक समिति ने विवेकानन्द विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज,मानस एकेडमी ,मल्लिकार्जुन स्कूल में जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने व आत्म-नियंत्रित रहने की अपील की गई। मंगलवार को मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति व सजग इंडिया ने नशा मुक्ति को लेकर अभियान चलाया। अध्यक्ष अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कहा कि आजकल नशे की लत हमारे युवाओं में तेजी से फैल रही है। शराब, सिगरेट, तंबाकू और ड्रग्स जैसी चीज़ें एक स्टाइल स्टेटमेंट बनती जा रही हैं। एक छोटी-सी लत हमारे स्वास्थ्य, करियर, परिवार और भविष्य को नष्ट कर सकती है। नशे की वजह से कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं,यह माता-पिता की उम्मीदों को तोड़ देता है और समाज में अपराध को बढ़ावा देता है। नशे से दूर रहने के लिए आत्म-नियंत्रित रहना बहुत जरुरी है। ओहो रेडियो के संस्थापक कवीन्द्र सिंह मेहता ने विद्यार्थियों को स्वच्छता, स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया। इस दौरान प्रधानाचार्य कृष्णवर्धन जोशी,चेयरमैन डॉ.अशोक कुमार पंत, प्रधानाचार्य दीप्ति भट्ट, रमन शैली,प्रियांक,उमेश जोशी,दीवान सिंह,इंदर सिंह,अभिषेक राणा,पवन नेगी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें