युवक पर चाकू से हमला, मुकदमा दर्ज
विण विकासखंड के बिषाड़ क्षेत्र में एक युवक को गांव के एक ही व्यक्ति ने चाकू मार कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद राजस्व पुलिस ने आरोपी के...

विण विकासखंड के बिषाड़ क्षेत्र में एक युवक को गांव के एक ही व्यक्ति ने चाकू मार कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
राजस्व विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम बिषाड़ निवासी विजय कोहली (25) पर गांव के सुंदर रावल ने चाकू से पेट पर हमला कर घायल कर दिया। परिजन युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के बाद युवक को घर भेज दिया है। सोमवार को पीड़ित पक्ष की ओर से राजस्व पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।
