ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लाखों लेकर लेकर भागा कर्मी

वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लाखों लेकर लेकर भागा कर्मी

टाटा मोटर्स का एक कर्मी वाहनों के रजिस्ट्रेशन के पैसे लेकर फरार हो गया है। सूचना मिलने पर वाहन स्वामियों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। रई क्षेत्र में...

वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लाखों लेकर लेकर भागा कर्मी
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 19 Mar 2020 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा मोटर्स का एक कर्मी वाहनों के रजिस्ट्रेशन के पैसे लेकर फरार हो गया है। सूचना मिलने पर वाहन स्वामियों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। रई क्षेत्र में स्थित टाटा मोटर्स में तैनात एक कर्मी 10 वाहनों की जमा रजिस्ट्रेशन फीस के 8लाख लेकर गायब हो गया। वाहन स्वामियों को सूचना मिलते ही उनमें हड़कंप मच गया। आनन फानन में वाहन स्वामियों ने टाटा मोटर्स की एजेंसी पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। वाहन स्वामी दया उपाध्याय, प्रवेश नगरकोटी, लक्ष्मण सिंह, मुन्नी देवी ने बताया कि 25 मार्च तक उन्हें बीएस4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। लेकिन कर्मी का फोन बंद आ रहा है। जबकि वह कर्मी उनसे रजिस्ट्रेशन फीस लेकर गया है। हंगामे के बाद जाजरदेवल थानाध्यक्ष पीएस नेगी के नेतृत्व में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कर्मियों से जानकारी ली गई। सूत्रों ने बताया कि कर्मी 3 मार्च को चंपावत गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा है। वाहन स्वामियों का कहना है कि बीएस 4 का 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन नहीं होता है तो उनके वाहन डिब्बे हो जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें