
ऐंपण के माध्यम से पूजा की थाल बनाई
संक्षेप: पिथौरागढ़ में महिलाओं और युवतियों को ऐंपण कला में दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विभिन्न डिजाइनों के बारे में जानकारी दी गई और प्रतिभागियों...
पिथौरागढ़। रणकोट व दशाईथल में महिलाओं व युवतियों को ऐंपण कला में दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय दशाईथल में आयोजित प्रशिक्षण में महिलाओं को ओम्, स्वस्तिक, वसुधरा बेल, सिंघानिया बेल, हिमाचली बेल तथा उनके कॉन्बिनेशन से तैयार होने वाले विभिन्न डिजाइनों के बारे में बताया। ड्राइंग टूल्स के माध्यम से भी कागज, कपड़े, स्टील के बर्तन, मिट्टी के बर्तन, लकड़ी की चौकी आदि पर ऐपण बनाने की जानकारी दी गई। कागज, कपड़े, स्टील के बर्तन, मिट्टी के बर्तन, लकड़ी की चौकी पर युवतियों ने पूजा की थाल, कलश, मिट्टी के दिए, पेन स्टैंड, स्टॉल्स, गणेश चौकी, लक्ष्मी चौकी, टेबल ऑर्गेनाइजर, नेम प्लेट, सजावटी समान तैयार किया।

इस दौरान एसडीएम यशवीर सिंह,परियोजना समन्वयक डॉ.छाया शुक्ला,खंड शिक्षाधिकारी रमेश चंद्र मार्य,उपशिक्षाधिकारी नीरज अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




