ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़सड़क नहीं होने से घायल को तीन किमी तक डोली से लाए ग्रामीण

सड़क नहीं होने से घायल को तीन किमी तक डोली से लाए ग्रामीण

सड़क नहीं होने के कारण घायल एक महिला को ग्रामीण तीन किमी दूर तक डोली से लाए। जहां घायल महिला का इलाज कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिले में अब भी कई गांव ऐसे हैं जहां तक सड़क नहीं पहुंच...

सड़क नहीं होने से घायल को तीन किमी तक डोली से लाए ग्रामीण
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 16 Nov 2018 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़क नहीं होने के कारण घायल एक महिला को ग्रामीण तीन किमी दूर तक डोली से लाए। जहां घायल महिला का इलाज कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिले में अब भी कई गांव ऐसे हैं जहां तक सड़क नहीं पहुंच पाई है। इस कारण लागों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क सुविधा नहीं होने के कारण आए दिन मरीजों और गर्भवती महिलाओं को डोली और खाट के सहारे अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। देवल ग्राम सभा के गैराड़ गांव निवासी राधिका देवी पत्नी जीत सिंह शुक्रवार को खेत में काम कर रही थी। एकएक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरी। इससे उसके पांव में गंभीर चोट आ गई। परिजनों की मदद से महिला को डोली में बिठाकर तीन किमी दूर अस्पताल लाया गया। इस दौरान तीन घंटे तक घायल राधिका दर्द से तड़पती रही। अस्कोट अस्पताल पहुंचने के बाद उसका प्राथमिक उपचार किया जा सका, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें