ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़ प्रदर्शनी लगाकर शिक्षकों को बताए पढ़ाने के तरीके

प्रदर्शनी लगाकर शिक्षकों को बताए पढ़ाने के तरीके

जिला मुख्यालय में अरविंद सोसाइटी की तरफ से टीएलएम प्रदर्शनी और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कनालीछीना, विण, मूनाकोट के शिक्षकों ने भाग लिया। इस मौके पर शिक्षकों को पढ़ाने के तरीके...

 प्रदर्शनी लगाकर शिक्षकों को बताए पढ़ाने के तरीके
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 10 Feb 2020 05:38 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला मुख्यालय में अरविंद सोसाइटी की तरफ से टीएलएम प्रदर्शनी और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कनालीछीना, विण, मूनाकोट के शिक्षकों ने भाग लिया। इस मौके पर शिक्षकों को पढ़ाने के तरीके बताए गए। शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। सोमवार को मिशन इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सीईओ अशोक कुमार जुकरिया ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा आज का युग तकनीकी है। तकनीक के साथ शिक्षा देने वाला ही अच्छा शिक्षक है। कार्यक्रम में तीन विकासखंडों के 150शिक्षकों ने भाग लिया। इस मौके पर टीएलएम प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें शिक्षकों ने कबाड़ से जुगाड़ कर विभिन्न विषयों पर मॉडल तैयार किए। सोसाइटी के प्रतिनिधि अरविंद ने बताया कि बेकार वस्तुओं से मॉडल तैयार कर शिक्षक बच्चों को तकनीकी ज्ञान दे सकते हैं। इससे बच्चों में सीखने की रुचि भी पैदा होगी। पढ़ाने का यह तरीक बच्चों के शैक्षिक विकास में सहयोगी साबित होगा। शिक्षकों के तैयार किए मॉडलों को सीईओ ने जमकर सराहा। उत्कृष्ठ मॉडल तैयार करने वाले शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डॉ. अशोक कुमार गुसाई, जिला समन्वयक समग्र विकास अभियान एसके बाड़ी, सोसाइटी के दीपांकर, दीपक रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें