Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Villagers in Umargada demand security wall from administration

उमरगड़ा गांव को बचाने को सुरक्षा दीवार लगाई जाए

मुनस्यारी। बंगापानी तहसील के शिलिंग उमरगड़ा गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की है। बुधवार को डेवलमेंट सोसायटी के अध्यक्ष प

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 7 Aug 2024 11:32 AM
share Share

बंगापानी तहसील के शिलिंग उमरगड़ा गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की है। बुधवार को डेवलमेंट सोसायटी के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 की आपदा में उमरगड़ा गांव के चार मकान गोरी नदी में समा गए। कहा कि लगातार हो रहे भू कटाव के कारण शेष 12 परिवारों को भी खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि आपदा के 11 साल बीत चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने गांव की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया। कहा कि गांव को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा दीवार का निर्माण होना जरूरी है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर आगामी 21 अगस्त तक प्रशासन से इस मामले में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो वह बंगापानी तहसील कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें