Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsVillage Khela Struggles for Road Access Despite Nearby Infrastructure

खेला के ग्रामीणों ने गांव को सड़क से जोड़ने की मांग

धारचूला,संवाददाता। खेला गांव में सड़क पहुंचने के बाद भी ग्रामीण सड़क से वंचित हैं। सड़क सुविधा से न जुड़ने के कारण गांव के लोग पैदल डेढ़ किमी. की खड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 28 Dec 2024 09:45 PM
share Share
Follow Us on

खेला गांव में सड़क पहुंचने के बाद भी ग्रामीण सड़क से वंचित हैं। सड़क सुविधा से न जुड़ने के कारण गांव के लोग पैदल डेढ़ किमी. की खड़ी चढ़ाई चढ़कर घर जाने को मजबूर हैं। नवयुवक मंगल दल ने एसडीएम मनजीत सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने 180 परिवारों को भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ने की मांग की है। युवक मंगल दल के अध्यक्ष महेश वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को युवा तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम सिंह से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया। वहीं एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि खेला ग्राम पंचायत को पीएमजीएसवाई से जोड़ा गया है। वहीं गांव के दानीगांव, च्यांपू, सिसना, धारती, तोक गांव को सड़क सुविधा से नहीं जोड़ा गया है। कहा की तोक के गांव मुख्य सड़क से न जुड़ने से प्रतिदिन डेढ़ किमी. की चढ़ाई चढ़कर पैदल चलने को मजबूर हैं। कहा कि इन तोकों में 180 परिवारों की पांच सौ से अधिक की आबादी निवास करती है। जिससे ग्रामीण दैनिक आवश्यकताओं के सामान को पीठ पर ढो रहे हैं। कहा कि गलत सर्वे के चलते ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र ही गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पवन धामी, विशन धामी, जमन सिंह, केशर धामी, गोपाल सिंह, मंगल सिंह, आलम सिंह, वीरेंद्र धामी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें