ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़नेपाल सीमा सटे गांवों में गुलदार का आतंक

नेपाल सीमा सटे गांवों में गुलदार का आतंक

नेपाल सीमा से सटे चार गांवों में गुलदार के आतंक बना हुआ है। गुलदार लगातार ग्रामीणों के एक दर्जन से अधिक मवेशियों को शिकार बना चुका है। दोबांस क्षेत्र के खोला कटियानी, सिमलखेत, खर्कतड़ी और नैनादिया...

नेपाल सीमा सटे गांवों में गुलदार का आतंक
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 18 Jun 2018 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल सीमा से सटे चार गांवों में गुलदार की दहशत है। गुलदार लगातार ग्रामीणों के एक दर्जन से अधिक मवेशियों को शिकार बना चुका है। दोबांस क्षेत्र के खोला कटियानी, सिमलखेत, खर्कतड़ी और नैनादिया गांवों में एक हफ्ते से गुलदार की दहशत से लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। अभी तक गुलदार एक दर्जन से अधिक लोगों के मवेशियों को शिकार बना चुका है। खोला कटियानी गांव में मीना जोशी के आंगन में उनका चार वर्षीय बच्चा कुत्ते के साथ खेल रहा थ। इसी दौरान गुलदार आंगन में पहुंच गया और कुत्ते को उठाकर ले गया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों ने अपने छोटे बच्चों को घर से बाहर निकलने से मना कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें