ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़जलियावाला बाग हत्याकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जलियावाला बाग हत्याकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जलियावाला बाग हत्याकाण्ड में शहीद देशभक्तों की आत्मा की शांति के लिए कच्चाहारी कुटी में हवन किया गया। इस दौरान उन्होंने निहत्थे शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान हुई...

जलियावाला बाग हत्याकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sat, 13 Apr 2019 09:58 PM
ऐप पर पढ़ें

जलियावाला बाग हत्याकाण्ड में शहीद देशभक्तों की आत्मा की शांति के लिए कच्चाहारी कुटी में हवन किया गया। इस दौरान उन्होंने निहत्थे शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान हुई गोष्ठी में जलियावाला बाग हत्याकाण्ड को लेकर चर्चा की गयी। गुरुवार को कच्चाहारी कुटी में हुई गोष्ठी में गुरुकुलानंद कच्चाहारी ने कहा कि जलियावाला बाग की शताब्दी पर ही रामनवमी का पर्व है। उन्होंने कहा कि जलियावाला बाग हत्याकाण्ड में शहीद वीरों की भस्म से ऐसी ज्वाला बनी जिसमें अंग्रेजी शासन पूरी तरह भस्म हो गया। डॉ. तारा सिंह ने कहा कि ‘बहाकर अपना लहू हमें दे गये आजादी, जलियावाला बाग के शहीदों जय हो तुम्हारीइस मौके पर प्रमिला बोहरा ने कहा कि आज तक ब्रिटिश शासन ने इस विभत्स नर संहार के लिए क्षमा नहीं मांगी। कहा बलिदानियों पर सदैव गर्व रहेगा। महेश पांडे ने कहा कि आने वाली पीढी को इतिहास याद रखना होगा। इससे हमारे देश की एकता अखण्डता मजबूत होगी। इस दौरान कवि भावना ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें