सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को पौधरोपण को प्रेरित किया
पिथौरागढ़ के नया बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 'पेड़ मां के नाम' विषय पर गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र जोशी ने कार्यक्रम की महत्ता बताई। स्कूल परिसर में पौधरोपण और चित्रकला...

पिथौरागढ़। नगर के नया बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से एक पेड़ मां के नाम विषय पर गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर गोष्ठी में विद्यालय समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी व विशिष्ट अतिथि सहायक प्रबंधक कमल पुनेड़ा मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने मौजूदा स्थितियों को देखते हुए इस तरह के कार्यक्रमों को जरूरी बताया। बाद में स्कूल परिसर में पौधरोपण व छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। प्रथम खुशी द्वितीय अनुज, तीसरा हिमांशु बिष्ट व चौथे स्थान पर साहिल कुमार रहा। मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कमल किशोर खर्कवाल ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




