रुद्रप्रयाग हादसे में निलंबित कर्मियों की हो बहाली
रुद्रप्रयाग हादसे में निलंबित कार्मिकों को बहाल करने की मांग को लेकर परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने पूर्ण रूप से कार्यबहिष्कार किया। उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ ने आंदोलन को समर्थन देकर...
रुद्रप्रयाग हादसे में निलंबित कार्मिकों को बहाल करने की मांग को लेकर परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने पूर्ण रूप से कार्यबहिष्कार किया। कार्यबहिष्कार से डीएल, रिन्यूवल व वाहनों के पंजीकरण के लिए कार्यालय पहुंचे लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ा। उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ कर्मियों ने एआरटीओ कार्यालय में पूर्ण कार्यबहिष्कार किया। जिलाध्यक्ष गोकुल देऊपा ने कहा कि रुद्रप्रयाग हादसे के बाद चार कर्मचारियों का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण है। निलंबन रद्द करने को लेकर बीते 25 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। उत्तराखण्ड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ ने आंदोलन को समर्थन देकर निलंबित कर्मियों की बहाली की मांग उठाई। कार्यबहिष्कार के चलते एआरटीओ कार्यालय में काम प्रभावित हुआ। डीएल,नए वाहनों का रिन्यूवल,वाहन पंजीकरण,फिटनेस कराने पहुंचे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान प्रवर्तन कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष रविक्वीरा, शिव कुमार,हरीश आर्य,प्रदीप,अमित,अंजनी नपलच्याल,विजय सोनकर,राकेश मेहता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।