ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ में जाम से घंटों ठप रहा यातायात

पिथौरागढ़ में जाम से घंटों ठप रहा यातायात

नगर में पूरे दिन शहर की यातायात व्यवस्था ठप रही।जाम के कारण लोग पूरे दिन परेशान रहे। जीआईसी रोड और धारचूला मार्ग में घंटों जाम में कई वाहन फंसे रहे। इस दौरान स्कूल वाहन फंसने से बच्चे भी परेशान...

पिथौरागढ़ में जाम से घंटों ठप रहा यातायात
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 16 Jun 2017 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में पूरे दिन शहर की यातायात व्यवस्था ठप रही।जाम के कारण लोग पूरे दिन परेशान रहे। जीआईसी रोड और धारचूला मार्ग में घंटों जाम में कई वाहन फंसे रहे। इस दौरान स्कूल वाहन फंसने से बच्चे भी परेशान रहे।शुक्रवार को जीआईसी रोड में लंबा जाम लगा रहा। इस मार्ग में जाम खुलने में आधे घंटे से भी अधिक समय लगा। इस दौरान कई वाहन फंसे रहने से लोगों को भारी दिक्कत हुई। पैदल चलने वाले लोगों को भी जाम के कारण दिक्कतों से दो चार होना पड़ा।नगर के धारचूला मार्ग में भी जाम लगे रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। सीपीयू नहीं आई नजर पिथौरागढ़। नगर में घंटों लगे जाम के बाद भी सीपीयू कहीं नजर नहीं आई। हाल ही में बड़े समारोह में नगर में लांच की गई सीपीयू लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं दिला पा रही है। नगर में सीपीयू की टीम चालान तक ही सीमित होकर रह गई है। वाहन बढ़े, पार्किंग को नहीं की गई व्यवस्था पिथौरागढ़। जिले में पिछले पांच सालों में बड़ी संख्या में वाहन नगर की सड़कों में दौड़ रहे हैं।वाहनों के दबाव के बाद भी पार्किंग स्थलों के विकास पर ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे नगर में जाम की समस्या निरंतर बढ़ती जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें