ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़बालाकोट के पास तारबाड़ में फसा गुलदार

बालाकोट के पास तारबाड़ में फसा गुलदार

जाखपुरान के बालाकोट पास तारबाड़ के पास मादा गुलदार के फंसने से क्षेत्र में खौफ का माहौल है। वन विभाग की टीम ने 10 घंटे के रेस्कूयू के बाद गुलदार को तारबाड़ से सुरक्षित निकालकर जंगल छोड़ दिया...

बालाकोट के पास तारबाड़ में फसा गुलदार
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 22 Mar 2019 03:09 PM
ऐप पर पढ़ें

जाखपुरान के बालाकोट पास तारबाड़ के पास मादा गुलदार के फंसने से क्षेत्र में खौफ का माहौल है। वन विभाग की टीम ने 10 घंटे के रेस्क्यू के बाद गुलदार को तारबाड़ से सुरक्षित निकालकर जंगल छोड़ दिया है। गुरुवार करीब दो बजे एंचोली के पास जानवरों से खेतों की सुरक्षा के लगाए गए तारबाड़ में गुलदार के फंसने से खलबली का माहौल पैदा हो गया। ग्राम प्रधान जाख ने गुलदार के फंसने की सूचना देने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि गुलदार खेतों की सुरक्षा के लिए लगाए गये तारबाड़ में फंस गया था। उन्होंने बताया कि गुलदार को करीब 12:30 बजे ट्रेंकुलाइज कर उसे सुरक्षित निकालकर जंगल में छोड़ दिया है। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज जोशी ने बताया कि मादा गुलदार की उम्र करीब सात से आठ साल है। उन्होंने बताया कि गुलदार को किसी भी हिस्से पर चोट नहीं हैं। रेस्क्यू करने वाली टीम में वन दरोगा कैलाश ग्वासीकोटी, मनोज सिंह ज्याला, वन रक्षक कैलाश सिंह, नवीन चंद्र, डिगर सिंह ज्योति उपाध्याय सहित कई कर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें