38वें नेशनल गेम्स की मशाल गुंजी तक पहुंचेगी
पिथौरागढ़। सीमांत में 38वें नेशनल गेम्स की मशाल जिला मुख्यालय से लेकर चीन सीमा के समीप बसे गुंजी तक पहुंचेगी।

पिथौरागढ़, संवाददाता। सीमांत में 38वें नेशनल गेम्स की मशाल जिला मुख्यालय से लेकर चीन सीमा के समीप बसे गुंजी तक पहुंचेगी। बुधवार को नगर के टकाना स्थित विकास भवन में सीडीओ डॉ. दीपक सैनी की अध्यक्षता में अधिकारियों, खेल संघो के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों की बैठक हुई। सीडीओ ने बताया कि राष्ट्रीय खलों को लेकर आगामी एक जनवरी को मशाल रैली निकाली जाएगी। स्पोर्ट्स स्टेडियम से देव सिंह तक मशाल रैली निकालकर खेलों के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। बाद में मशाल रैली पिथौरागढ़ से धारचूला व धारचूला से गुंजी पहुंचेगी। रं समुदाय की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में एसडीएम यशवीर सिंह, सीओ परवेज अली, डीएसओ अनूप बिष्ट, जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कर्नल केएस बिष्ट सहित अन्य अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।