ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़मई 2025 तक थल केदार फील्ड में होगा युद्धाभ्यास

मई 2025 तक थल केदार फील्ड में होगा युद्धाभ्यास

राज्यपाल ने युद्धाभ्यास और खुले क्षेत्र में गोला चलाने तथा तोप दागने के अभ्यास के लिए थल केदार फील्ड फायरिंग रेंज में सेना को 1 जून 2020 से 31 मई 2025 तक के लिए अनुमति दी ...

मई 2025 तक थल केदार फील्ड में होगा युद्धाभ्यास
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sat, 20 Jun 2020 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यपाल ने युद्धाभ्यास और खुले क्षेत्र में गोला चलाने तथा तोप दागने के अभ्यास के लिए थल केदार फील्ड फायरिंग रेंज में सेना को 1 जून 2020 से 31 मई 2025 तक के लिए अनुमति दी है। जिसमें तहसील पिथौरागढ़ के ग्राम एंचोली खड़किनी, धारी धमौड़, गैना, डाल (थरकोट) स्यूनी, बमनथल, भीलोंत, तोली फगाली, इग्यार देवी, सिरमोली, गुरना, गोगना, सेरीकाण्डा बिनायक, सिरतोली, काडे, बेड़ा, बमराड़ी सिमली, निसनी, हिमतर, जाजर चिगंरी, पाटी पलचैड़ा, सल्ला, सेल, शिलिगिंया, तोली, लोदगाड़, बड़ाबे, पत्थरखानी, डेयाडार, मर्सोली भाट एवं सुन्तरापोखरी शामिल है। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय ने दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें