आलम-दारमा गांव में भारी बारिश से तीन मकान ध्वस्त हो गए, जबकि 9मकानों पर आपदा का खतरा मंडरा गया है। प्रभावितों ने सुरक्षा को देखते हुए पड़ोसियों के यहां शरण लेनी पड़ी है। भारी बारिश से आलम दारमा गांव में गंगा सिंह चिराल, कुशल सिंह चिराल व चंद्र सिंह के मकान भरभराकर गिर गए। गनीमत रही कि घटना के समय घर में कोई नहीं था। घर में रखा सारा सामान व नगदी मलबे में दब गई। भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन से उत्तम सिंह, नरेंद्र सिंह, नारायण सिंह, खड़क सिंह, महेंद्र सिंह, दलीप सिंह, केशर सिंह, धन सिंह के मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रभावित परिवारों ने पड़ोसियों के यहां शरण लेनी पड़ी है। ग्रामीणों ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की है।
अगली स्टोरी