ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ में टूटी पेयजल लाइनों से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी

पिथौरागढ़ में टूटी पेयजल लाइनों से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी

एक तरफ नगर के कई हिस्सों में जलसंस्थान की ओर से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं दूसरी ओर जगह-जगह टूटी पेयजल लाइनों से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।नगर क्षेत्र की ज्यादातर पेयजल लाइनें...

पिथौरागढ़ में टूटी पेयजल लाइनों से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 22 Oct 2018 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

एक तरफ नगर के कई हिस्सों में जलसंस्थान की ओर से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं दूसरी ओर जगह-जगह टूटी पेयजल लाइनों से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।नगर क्षेत्र की ज्यादातर पेयजल लाइनें पुरानी हो चुकी हैं। जिससे वह कई जगह क्षतिग्रस्त भी हैं। नगर के सिमलगैर, राजा होटल, टकाना, जगदम्बा कालोनी, गांधी चौक आदि के पास पाइप टूट चुके हैं। इस कारण आए दिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। टूटी पेयजल लाइनों से निकल रहा पानी बीच सड़क में बह रहा है। इसके उलट बिण चेसर गांव में पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण विभाग ने लोगों को कनेक्शन देना बंद कर दिया है। विभाग की ओर से लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से टैंकर की मदद से पानी उपलब्ध करवाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें