ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़बसन्त कोट में गोरी नदी पर बना अस्थायी पुल टूटा

बसन्त कोट में गोरी नदी पर बना अस्थायी पुल टूटा

गोरीपार के कई गांवों को जोड़ने वाला अस्थाई पुल टूट गया। इस पुल के टूट जाने के बाद गोरीपार क्षेत्र के लोगों के लिए गोरी नदी को पार करना कठिन हो गया है। लोग किसी तरह गरारी के सहारे जान जोखिम में डालकर...

बसन्त कोट में गोरी नदी पर बना अस्थायी पुल टूटा
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Tue, 13 Jun 2017 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरीपार के कई गांवों को जोड़ने वाला अस्थाई पुल टूट गया। इस पुल के टूट जाने के बाद गोरीपार क्षेत्र के लोगों के लिए गोरी नदी को पार करना कठिन हो गया है। लोग किसी तरह गरारी के सहारे जान जोखिम में डालकर गोरी नदी को आर-पार कर आवाजाही रहे हैं। गोरी नदी में बंसतकोट के समीप बना अस्थाई पुल बीती देर रात टूट गया। पुल का एक हिस्सा गत माह हुई तेज बारिश में पहले ही जवाब दे चुका था। पुल के एक हिस्से के बारिश में क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद भी किसी तरह लोग इस पुल से आवाजाही कर रहे थे। सोमवार रात पुल पूरी तरह से टूटकर नदी में समा गया। दिन के समय पुल टूटने की घटना होती तो आवाजाही कर रहे लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती थी। इस पुल के टूट जाने से गोरीपार क्षेत्र की 1700 से अधिक की आबादी को अब गरारी से नदी आर-पार करनी पड़ रही है। लोगों की संख्या अधिक होने के कारण लोगों को अपनी बारी के लिए लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। वर्ष 2013 में बह गया था झूला पुल मुनस्यारी। गोरी नदी में वर्ष 2013 की अतिवृष्टि में गोरी नदी में बना झूला पुल बह गया था। तब से सरकार इस क्षेत्र की बड़ी आबादी के लिए नया झूला पुल नहीं बना सकी है।पिछले एक साल से वैली ब्रिज का कार्य प्रारंभ किया गया था। जो अधूरा छोडा गया है। पिछले 3 माह से पुल निर्माण का कोई कार्य नहीं हो रहा है। हर साल अस्थाई पुल बनाया जा रहा है। अस्थाई पुल के लगातार वर्षाकाल शुरू होने से पहले जवाब दे देने से लोगों के इस नदी को पार कर आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। पुल बहने से इन गांवों के लोग हैं परेशान बंसतकोट, उच्छेती, धूरा तोली, रिंगू, चुल्कोट, फाफा, बांदनी, छीजा-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें